उपभोक्ता मांग से मूंगफली दाना 10 रुपए प्रति किलो महंगा

थोक में 72 रुपए बिका। पैदावार कम होने से और तेजी के आसार

जयपुर, 29 जून। उपभोक्ता डिमांड निकलने से इन दिनों मूंगफली दाना (सींगदाना) लगातार महंगा होता जा रहा है। जयपुर मंडी में इसके भाव दो सप्ताह के अंतराल में 10 रुपए प्रति किलो उछल गए हैं। वर्तमान में मूंगफली दाना (60-70 काउंट) 72 रुपए प्रति किलो बिकने लगा है। इसी प्रकार मठड़ी दाना (बेस्ट क्वालिटी) के भाव भी इतनी ही तेजी के साथ 98 से 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। गिर्राज ट्रेडिंग कंपनी के निदेशक कपूरचंद खंडेलवाल ने बताया कि मूंगफली की पैदावार कम होने तथा डिमांड जारी रहने से दाने में तेजी को बल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नई मूंगफली दशहरे से पूर्व नहीं आएगी। लिहाजा मूंगफली दाने में अभी 5 से 10 रुपए प्रति किलो की मजबूती और अपेक्षित है।

राजस्थान में नई मूंगफली नवरात्रा तक ही चालू होती है। हालांकि राज्य में मूंगफली बिजाई हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि मूंगफली दाने की खपत खाने के अलावा ग्रेवी, पीनट बटर, बेकरी एवं कन्फैक्शनरी उद्योग में भी भारी मात्रा में होने लगी है। इसके अलावा इसी साल जनवरी-फरवरी में नाफैड की मूंगफली 3800 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही थी, उसके भाव वर्तमान में 5500 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। इस कारण भी मूंगफली दाने के भावों को तेजी का समर्थन मिल रहा है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 430 रुपए प्रति लीटर। महान 6425, श्रीसरस 5925, कृष्णा6300, गोकुल 5900, इंडाना 5550,बिलौना 6050, डेयरी फ्रैश 5900, बाबा(काऊ) 5900, बाबा (बफेलो) 5800रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति अशोका(15 लीटर) 845 रुपए। सरसों तेलज्योति किरण 1400, कबीरा 1450,नेताजी 1430, पवन 1390 रुपए।सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1370,दीपज्योति 1320, पवन 1330, नेताजी1330 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1830 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड नेताजी1990, कबीरा 2010 रुपए प्रति 15लीटर।