लॉकडाउन में औद्योगिक मांग नहीं, ग्वार गम 700 रुपए टूटा

जयपुर, 27 अप्रैल। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन दिनों कच्चे तेल की कीमतों में मंदी का रुख बना हुआ है। परिणामस्वरूप ग्वार गम की निर्यात मांग भी नहीं के बराबर रह गई है। लिहाजा ग्वार व ग्वार गम के भाव निरंतर टूट रहे हैं। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम हाजिर में 5000 रुपए प्रति क्विंटल रह गया है। एक-डेढ़ सप्ताह के दौरान इसमें करीब 700 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है। ब्रोकर राजेश घीया ने बताया कि जोधपुर डिलीवरी ग्वार सीड हाजिर में आज 3400 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बेची जा रही थी। लॉकडाउन में औद्योगिक मांग नगण्य होने से एनसीडैक्स पर ग्वार मई डिलीवरी 3354 रुपए ग्वार गम मई डिलीवरी 4794 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। घीया ने कहा कि उत्पादक मंडियों में ग्वार सीड की आवक नहीं के बराबर ही है। वर्तमान में ग्वार का हाजिर व्यापार गोदामों से हो रहा है।