लिवाली से ग्वार व गम में 50 रुपए का उछाल

बिनौला खल और टूटी, सरसों खल के भाव बढ़े

जयपुर, 24 अक्टूबर। स्टॉकिस्टों की लिवाली से स्थानीय थोक मंडियों में ग्वार व ग्वार गम में आज तेजी का रुख देखा गया है। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 50 रुपए उछलकर 7550 रुपए तथा ग्वार सीड 3950 से 4025 रुपए प्रति क्विंटल बोली जा रही थी। अतिशय कमोडिटीज के विकास पाटनी ने बताया कि ग्वार व ग्वार गम में इन दिनों काफी मंदी आ चुकी है। अब इसमें और मंदी के आसार नहीं हैं। बिनौला खल 100 रुपए और टूट गई है। जयपुर में इसके भाव 2950 से 3125 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। सरसों खल प्लांट जयपुर 2070 रुपए तथा निवाई 1970 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत हो गई है। छोटी इलायची 8 एमएम 3200 रुपए प्रति किलो पर लगभग स्थिर रही। हालांकि नीलामी केन्द्रों पर इसकी नीलामी आज 200 रुपए प्रति किलो महंगी होने के समाचार हैं। कारोबारी रामअवतार बजाज ने बताया दिवाली बाद इलायची में तेजी के संकेत व्यक्त किए जा रहे हैं।

इस बीच मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 20 रुपए मंदा होकर 2200 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। मित्तल दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल ने बताया कि आटा, मैदा व सूजी में रिटेलर्स की त्योहारी ग्राहकी लगभग समाप्त हो गई है। लिहाजा गेहूं में गिरावट के आसार बताए जा रहे हैं। इधर बूरा, पतासा एवं मिसरी की त्योहारी डिमांड अच्छी बनी हुई है। कारोबारी आयुष अग्रवाल ने कहा कि चीनी के भावों में विशेष फेरबदल नहीं होने पतासा व मिसरी के भावों में कोई उल्लेखनीय उतार चढ़ाव नहीं आया है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 415 रुपए प्रति लीटर। महान 6525, श्रीसरस 6225, कृष्णा6375, धौलपुर फ्रैश 6300, गोकुल5975, बिलौना 6250, डेयरी फ्रैश6200 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पतिअशोका (15 लीटर) 875 रुपए। सरसोंतेल ज्योति किरण 1410, कबीरा1450, नेताजी 1430, पवन 1400रुपए। सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1375,दीपज्योति 1315, पवन 1305, नेताजी1325 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1800 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड नेताजी1850, कबीरा 1880 रुपए प्रति 15लीटर।