बिकवाली दबाव से ग्वार गम 200 रुपए टूटा

आटा मिलों की लिवाली से गेहूं के भाव बढ़े

जयपुर, 19 जुलाई। स्टॉकिस्टों की बिकवाली से स्थानीय थोक बाजारों में ग्वार गम 200 रुपए टूट गया। इसके जोधपुर डिलीवरी भाव 8725 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। ग्वार सीड भी 100 रुपए की नरमी के साथ 4250 से 4300 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमी। दूसरी ओर आटा मिलों की लिवाली आने तथा मंडियों में आवक घट जाने से मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 40 रुपए उछलकर 2140 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचा। आटा, मैदा व सूजी में भी मजबूती दर्ज की गई। राज्य की मंडियों में लूज गेहूं के भाव 1930 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे थे। सरसों सीड में मामूली गिरावट रही, जबकि जावित्री एवं जायफल में मजबूती का रुख देखा गया। जावित्री 400 रुपए की तेजी लेकर 2000 रुपए तथा जायफल 70 रुपए बढ़कर 590 रुपए प्रति किलो बिक गया। छोटी इलायची गायत्री ब्रांड के थोक भाव 3700 रुपए तथा 8 एमएम इलायची 4300 रुपए प्रति किलो पर मजबूत बोली जा रही थी। कारोबारी रामअवतार बजाज ने बताया कि इलायची में भारी तेजी आने के कारण इसकी बिक्री 20 प्रतिशत रह गई है। नई इलायची सितंबर से पहले सप्ताह में आने की संभावना है। तब तक इलायची में मंदी के आसार नगण्य हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1320,नमस्कार 1371, सारथी 1321 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2950, सारथी 2900 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले-हल्दी 130, मिर्च 150, धनिया 130 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 180,मधुबाला पोस्तदाना 725, मधुबाला लौंग675, पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला45 रुपए प्रति किलो।