स्टॉकिस्टों की लिवाली से ग्वार गम 200 रुपए तेज

जयपुर, 1 जुलाई। स्टॉकिस्टों की मांग निकलने से स्थानीय थोक मंडियों में जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 200 रुपए उछल गया। इसके भाव 8550 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। इसी प्रकार ग्वार सीड बीकानेर लाइन 75 रुपए की तेजी के साथ 4225 से 4300 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई। एनसीडैक्स पर भी ग्वार में मजबूती दर्ज की गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 20 रुपए सुधरकर 4080 रुपए प्रति क्विंटल बोली जा रही थी। सरसों तेल निवाई 20 रुपए की बढ़ोतरी लेकर 7920 रुपए प्रति क्विंटल बेचा गया। बाजरे में भी 25 रुपए की तेजी दर्ज की गई। जयपुर में इसके भाव 2010 से 2025 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए। उधर नोहर डिलीवरी तारामीरा 25 रुपए नीचे आकर 4025 रुपए प्रति क्विंटल पर कारोबार हुआ। बिनौला खल और बंगाल तिल्ली जयपुर डिलीवरी के भाव घटाकर बोले जा रहे थे। इनके भाव क्रमश: 3125 से 3275 रुपए तथा 6500 रुपए प्रति क्विंटल बताए गए। भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1280,नमस्कार 1331, सारथी 1281 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2950, सारथी 2900 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले-हल्दी 125, मिर्च 145, धनिया 125 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 180,मधुबाला पोस्तदाना 725, मधुबाला लौंग675, पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला45 रुपए प्रति किलो।