निर्यात मांग से 500 रुपए महंगा हुआ ग्वार गम

सीमित बिकवाली से और तेजी के आसार

जयपुर 23 मार्च। सप्लाई कम होने से ग्वार व ग्वार गम में इन दिनों जोरदार तेजी का रुख बना हुआ है। एक सप्ताह के दौरान जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम करीब 500 रुपए उछलकर 8875 रुपए तथा ग्वार जोधपुर डिलीवरी बीकानेर लाइन 150 रुपए की तेजी लेकर 4275 से 4350 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई। ब्रोकर राजेश घीया ने बताया कि राजस्थान एवं हरियाणा की मंडियों में फिलहाल 18 हजार बोरी ग्वार प्रतिदिन आ रहा है। इसमें किसानी माल के साथ-साथ स्टॉकिस्टों का ग्वार भी शामिल है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी आने तथा घरेलू निर्यातकों की पूछ परख निकलने से ग्वार गम में और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। सीमित बिकवाली के कारण भी ग्वार सीड में भी मजबूती बनी हुई है।

इस बीच दलहनों में कमजोर ग्राहकी के चलते उड़द एवं मूंग में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। डेढ़ माह के अंतराल में साबुत उड़द में 700 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है। ब्रोकर कांति कुमार के अनुसार जयपुर मंडी में शनिवार को उड़द 3800 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल थोक में बेचा गया। पिछले दिनों दालों में मिलावट करने वालों की धरपकड़ होने से दाल की ग्राहकी कमजोर ही बनी हुई है। चना, मूंग व इसकी दाल में नरमी का रुख देखा जा रहा है। थोक में उड़द मोगर के भाव 4800 से 6800 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले जा रहे हैं।

उधर मार्च माह का कोटा अधिक आने से चीनी की कीमतें नीचे आ गई हैं। महेश कुमार एंड कंपनी के महेश अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों देश की चीनी मिलों में उत्पादन बढ़ने के साथ ही बिकवाली दबाव भी बढ़ता जा रहा है। क्योंकि मार्च के लिए चीनी का कोटा 21.50 लाख टन से बढ़ाकर 24.50 लाख टन छोड़े जाने से 50 फीसदी मिलों की चीनी नहीं उठ पाई है। जयपुर की सूरजपोल मंडी में हाजिर चीनी 3100 से 3200 रुपए प्रति क्विंटल खर्चा अलग पर मंदी बेची जा रही है। दूसरी ओर गुड़ की सभी किस्मों में 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी बताई जा रही है। गुड़ ढैया 2600 से 2800 रुपए तथा पतासी गुड़ 2750 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल थोक में बिका।