बारिश अधिक होने से जीरे की बिजाई एक माह देरी से

मंडी में 180 रुपए प्रति किलो बिक रहा मशीनक्लीन

जयपुर, 10 अक्टूबर। उत्पादन केन्द्रों पर बारिश होने से इस बार जीरे की बिजाई में एक माह की देरी हो रही है। हालांकि वर्तमान में जीरा पूर्व स्तर पर स्थिर बना हुआ है, मगर बिजाई में और देरी हुई तो जीरे के भाव फिर महंगे हो सकते हैं। जयपुर मंडी में मशीनक्लीन मीडियम जीरा 170 से 180 रुपए तथा बोल्ड जीरा 180 से 185 रुपए प्रति किलो बोला जा रहा है। रिद्धि सिद्धि ब्रांड जीरे के निर्माता श्री श्याम ओवरसीज के मोहित गर्ग ने बताया कि जमीन में नमी होने के कारण इस वर्ष जीरे की बिजाई पांच फीसदी घटने के आसार हैं। आमतौर पर नया जीरा मार्च अप्रैल में आ जाता है, मगर इस बार बिजाई में देरी के चलते अप्रैल-मई से पहले आने की संभावना कम है। जानकारों का कहना है कि दिवाली बाद जीरे में और तेजी के संकेत बताए जा रहे हैं। गुजरात के बड़ौदा, सूरत आदि में अभी भी बारिश होने के समाचार हैं। साउथ गुजरात में जमीन में नमी बनी रहने से बिजाई निश्चित रूप से प्रभावित होगी। ऐसा विशेषज्ञों का मानना है। इस बीच मेथी शॉरटैक्स थोक में 4500 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर बनी हुई है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1320,नमस्कार 1371, सारथी 1321 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2950, सारथी 2900 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले-हल्दी 150, मिर्च 170, धनिया 140 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 180,मधुबाला पोस्तदाना 1100, मधुबाला लौंग650, पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला45 रुपए प्रति किलो।