भारी बारिश से जायफल, जावित्री, कालीमिर्च एवं सौंठ की फसल को नुकसान, सप्लाई लाइन टूटने से मसालों में जोरदार तेजी

जयपुर, 20 अगस्त। केरल में एक माह से भारी बारिश एवं बाढ़ के चलते मसाला फसलों को काफी नुकसान होने की खबरें आ रही हैं। सप्लाई लाइन टूटने से छोटी इलायची के साथ-साथ कालीमिर्च, सौंठ, जावित्री एवं जायफल में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई है। केरल व कर्नाटक में अदरक की फसल को काफी नुकसान होने की आशंका से सौंठ 40 से 50 रुपए महंगी हो गई है। इसके भाव यहां 180 रुपए प्रति किलो थोक में पहुंच गए। कारोबारी हेमंत मोदी ने बताया कि कालीमिर्च 100 रुपए उछलकर 450 से 525 रुपए प्रति किलो हो गई। इसी प्रकार आमी हल्दी के भाव 85 रुपए की तेजी के साथ 180 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंचे। केरल में हो रही भारी बारिश के कारणछोटी इलायची की फसल को भी 40 से 50 फीसदी तक नुकसान होने के समाचार हैं। यही वजह है कि एक से डेढ़ सप्ताह के दौरान छोटीइलायची लगभग 300 रुपए प्रति किलो महंगी हो गई है। जयपुर मंडी में छोटी इलायची के थोक भाव 1150 से 1700 रुपए प्रति किलोपहुंच गए हैं। गौरतलब है कि केरल छोटी इलायची, कालीमिर्च, जावित्री, जायफल, आमी हल्दी एवं सौंठ का प्रमुख उत्पादन केन्द्र है। केरलके बॉडीनायकानूर एवं इडुक्की क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते इलायची की पैदावार को काफी नुकसान हुआ है। इडुक्की एवं वायनाड मेंविनासकारी बाढ़ के कारण इलायची की पैदावार को और नुकसान होने की खबरें आ रही हैं। केरल में बारिश के कारण फसल नष्ट होने से जायफल 100 रुपए बढ़कर 700 रुपए तथा बढ़िया जावित्री 400 रुपए की मजबूती के साथ 1600 रुपए प्रति किलो बिकने लगी है।कर्नाटक के चिकमंगलूर एवं शकलेसपुर में बारिश के चलते कालीमिर्च की आमद नगण्य रह गई है। परिणामस्वरूप मसालों में और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं।