हीरो मोटोकॉर्प का बीएसडीयू के साथ एमओयू

जयपुर 16 नवंबर। हीरो मोटोकॉर्प एवं भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) ने एक एमओयू साइन किया है। एमओयू का उद्देश्य यूनिवर्सिटी कैम्पस में सेंटर ऑफ एक्सीलैंस की स्थापना करके टू व्हीलर्स के तेजी से उभरते क्षेत्र में स्टूडेंट को प्रशिक्षण देना है। एमओयू के तहत हीरो मोटोकॉर्प बीएसडीयू के छात्रों को प्रशिक्षण की अत्याधुनिक सुविधा प्रदान करेगा। इसके अलावा बी. वोक. छात्रों की इंटर्नशिप और उनके प्लेसमेंट में भी हैल्प करेगा। इस मौके पर बीएसडीयू के अध्यक्ष ब्रिगेडियर डा. सुरजीत सिंह पाब्ला और हीरो मोटोकॉर्प के हैड (कॉर्पोरेट सोशल रेस्पाँसिबिलिटी एंड चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफीसर) विजय सेठी ने सहमति पत्र पर दस्तखत किए। इस अवसर पर मोटर वाहन कौशल स्कूल बीएसडीयू के प्रिंसीपल मोहनजीत सिंह वालिया भी मौजूद थे।