निजी व सरकारी क्षेत्र में मांग निकली, सरिया तेज

जयपुर, 18 नवंबर। निजी एवं सरकारी क्षेत्र में सरिये की डिमांड निकलने से इसकी कीमतों में 300 से 500 रुपए प्रति टन का सुधार हो गया। एंगल, चैनल एवं गर्डर में भी इतनी ही मजबूती दर्ज की गई। जानकारों के अनुसार बीते सप्ताह लोहे में सट्‌टा प्रवृति गतिविधियां थोड़ी कम हुई हैं, परिणामस्वरूप लोहे का बाजार फिर से गर्म होने लगा है। यही कारण है कि विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में सरिया सहित सभी फिनिश्ड् गुड्स में 300 रुपए प्रति टन की मजबूती आई है। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8एमएम 43200, 10 एमएम 42300, 12एमएम 40800 रुपए। कृष्णा 8 एमएम43300, 10 एमएम 42500, 12 एमएम40900 रुपए। शर्मा 8 एमएम 43000, 10 एमएम 42200, 12 एमएम 40500रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच 43000,चैनल 5 से 6 इंच 44000 से 44500रुपए।