निर्यात मांग से फिर महंगी हुई छोटी इलायची

 

चार दिन में 600 रुपए प्रति किलो बढ़ी कीमतें

जयपुर, 25 दिसंबर। छोटी इलायची में एक बार फिर जोरदार तेजी का रुख बना है। तीन-चार दिन के अंतराल में इलायची 500 से 600 रुपए प्रति किलो महंगी हो गई है। जयपुर मंडी में गायत्री ब्रांड छोटी इलायची के भाव थोक में 3650 से 3700 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। इसी प्रकार 8 एमएम छोटी इलायची 4000 से 4100 रुपए प्रति किलो तक बोली जा रही है। ड्राई फ्रूट मार्केट दीनानाथ की गली स्थित कैलाश चंद सुरेश कुमार के रामअवतार बजाज ने बताया कि निर्यात मांग के चलते इलायची की कीमतों में निरंतर मजबूती का रुख देखा जा रहा है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक माह पूर्व छोटी इलायची के भाव 44.30 डॉलर प्रति किलो चल रहे थे, जबकि वर्तमान में यह 57.30 डॉलर प्रति किलो पहुंच गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई इस तेजी का प्रमुख कारण चालू सीजन के दौरान भी छोटी इलायची की घरेलू फसल पर मार पड़ने की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं। उधर बीते सीजन का बकाया स्टॉक भी नगण्य बताया रहा है। याद रहे पिछले छह-सात माह पूर्व इलायची के भाव 5000 रुपए प्रति किलो के आसपास पहुंच गए थे। मसाला बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019-20 की अप्रैल-सितंबर के दौरान देश से 64.50 करोड़ रुपए मूल्य की 405 टन इलायची का निर्यात हुआ था। जबकि पूर्व वर्ष की आलोच्य अवधि में 1425 टन इलायची निर्यात हुई। इससे 178 करोड़ रुपए की आय हुई थी। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) नमस्कार 1380,सारथी 1321 रुपए जीएसटी पेड। बेसन(50 किलो) सारथी 2800 रुपए। अरावली 1425 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले- हल्दी 160, मिर्च190, धनिया 160 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 190, मधुबाला पोस्तदाना 1100, मधुबाला लौंग 550,पोहा लाल गणेश 44, मधुबाला 43 रुपए प्रति किलो।