उत्पादन लागत बढ़ने से ब्रांडेड घी में तेजी बरकरार

सीड महंगा होने से सोया रिफाइंड के भाव उछले

जयपुर, 19 सितंबर। प्लांटों में उत्पादन लागत बढ़ने से इन दिनों देशी घी के भाव मजबूत बने हुए हैं। हालांकि फिलहाल अपेक्षित मांग नहीं है, लेकिन ब्रांडेड घी में तेजी बरकरार है। इसी प्रकार सोयाबीन सीड महंगा होने से सोया रिफाइंड तेल में भी 10 से 15 रुपए प्रति टिन की मजबूती दर्ज की गई है। उधर पोर्ट पर सीपीओ एक-डेढ़ माह के दौरान नीचे भावों से करीब 600 रुपए महंगा हुआ है। पोर्ट पर इसके भाव 5600 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। विजय सॉल्वेक्स लिमिटेड के विपणन अधिकारी (राजस्थान) महेश माखीजा ने बताया कि सीपीओ महंगा होने के बावजूद वनस्पति घी के भावों में सुधार नहीं हुआ है। डिमांड नहीं होने से वनस्पति घी के भाव 875 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड बोले जा रहे हैं। इस बीच बिकवाली दबाव के चलते सरसों सीड फिर टूट गई है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव आज यहां 4190 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमे। दूसरी ओर दूध पाउडर के दाम 10 रुपए प्रति किलो बढ़ाकर बोले गए। अमूल एसएमपी 310 रुपए प्रति किलो बिकने की खबर है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 415 रुपए प्रति लीटर। महान 6825, श्रीसरस 6325, कृष्णा6645, गोकुल 5700, इंडाना 5650,बिलौना 6450, डेयरी फ्रैश 6400, बाबा(काऊ) 6300, बाबा (बफेलो) 6250रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति अशोका(15 लीटर) 875 रुपए। सरसों तेलज्योति किरण 1400, कबीरा 1440,नेताजी 1420, पवन 1390 रुपए।सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1395,दीपज्योति 1310, पवन 1300, नेताजी1320 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1830 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड नेताजी1930, कबीरा 1950 रुपए प्रति 15लीटर।