हिल्टी प्रतिनिधिमंडल ने बीएसडीयू का दौरा किया

जयपुर 22 नवंबर। हिल्टी प्रतिनिधिमंडल ने यहां भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) जयपुर का दौरा किया। हिल्टी फास्टनिंग टैक्नोलॉजी एंड सॉल्यूशंस एवं पावर टूल्स प्रदाता के तौर पर विश्व स्तर पर जाना माना नाम है। आरयूजेसीटी के प्रेसिडेंट ट्रस्टी जयंत जोशी तथा बीएसडीयू के प्रेसिडेंट ब्रिगेडियर सुरजीतसिंह पाब्ला ने हिल्टी प्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा संस्थान का अवलोकन कराया। प्रतिनिधिमंडल में हिल्टी हैडक्वार्टर लिंचेस्टीन के हैड वोकेशनल ट्रेनिंग रेमो क्लाउसर, हिल्टी गुजरात और लिंचेस्टीन के टैक्नीकल प्रोजेक्ट मैनेजर डाइटमार बाइंडर तथा हिल्टी गुजरात के डिप्टी मैनेजर प्रॉडक्शन केतन राठौड़ शामिल थे। इन्होंने महिन्द्रा सेज में आरयूजे समूह के आरएस इंडिया स्विस प्रेसिजन एंड असेंबली यूनिट का दौरा किया। यहां पर आरएस इंडिया के महाप्रबंधक हरबर्ट रोसेनास्ट ने आरएस इंडिया की निर्माण प्रक्रियाओं के बारे में हिल्टी प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी। इस मौके पर सुरजीतसिंह पाब्ला ने कहा कि हमें यकीन है कि इस प्रयास से एक गहन साझेदारी विकसित होगी तथा एक बेहतर ईकोसिस्टम तैयार हो सकेगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे छात्र विनिर्माण के वैश्विक मानकों से जुड़ें। ब्रिगेडियर पाब्ला ने हिल्टी के साथ साझेदारी को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। गौरतलब है कि हिल्टी का कामकाज लगभग 120 देशों में फैला हुआ है, जिसमें करीब 29 हजार कर्मचारी विनिर्माण क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।