मानव कल्याण समिति राजस्थान के सेवा क्षेत्र में बढ़ते कदम

जयपुर, 21 जुलाईमानव कल्याण में पूरी तरह समर्पित संस्था मानव कल्याण समिति राजस्थान इन दिनों स्वाईन फ्लू, डेंगू एवं चिकनगुनिया तथा मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए विभिन्न उपाय कर रही है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल मित्तल एवं संयुक्त सचिव कमल नानूवाला ने बताया कि समिति के प्रमुख उद्देश्यों में निशुल्क दवा व भोजन, पर्यावरण संरक्षण, चिकित्सा सहायता, गौ सेवा, गंभीर रोगों को योग एवं आयुर्वेद औषधियों से बचाव, नेत्रदान व देहदान, टीकाकरण विकलांग सहायता, बाल व महिला विकास तथा परिवार कल्याण, शवों का अंतिम संस्कार एवं शवों को गृह स्थान पर भेजना तथा नशामुक्ति के कार्य मुख्य हैं। कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए इम्युन सिस्टम को बेहतर करने के लिए संस्था समय-समय शिविर लगाकर काढ़ा पिला रही है। ऐसा ही एक शिविर हाल ही मानसरोवर जयपुर में रजत पथ स्थित गणेश्वर महादेव मंदिर पार्क में आयोजित किया गया। इसमें सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने भी भाग लिया। मित्तल ने बताया कि संस्था को आयकर आयुक्त कार्यालय कोटा से आयकर में 80जी के तहत छूट प्राप्त है। वर्तमान में संस्था को मुख्य संरक्षक सुमन श्रृंगी, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक गंगवानी तथा महासचिव रमेश विजय अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।