90 फीसदी घटा लोह अयस्क का आयात

इंगट, बिलट एवं स्पाँज आयरन के भाव स्थिर

जयपुर, 20 फरवरी। स्थानीय लोहा इस्पात बाजार में इन दिनों सुस्ती का माहौल देखा जा रहा है। हालांकि उत्पादन बेपड़ता होने से सरिया की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट नहीं आ सकी है। वर्तमान में इंगट 31200 रुपए, जबकि बिलट के भाव 31400 रुपए प्रति टन पर एक सप्ताह से स्थिर बने हुए हैं। स्पाँज आइरन 21200 रुपए प्रति टन बोला जा रहा है। इस बीच चालू वत्तीय वर्ष अप्रैल से अक्टूबर के दौरान लोह अयस्क (आयरन ओर) के आयात में करीब 90 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें उछलने से इस्पात निर्माताओं ने लोहे की जरूरत के लिए घरेलू स्रोतों का विकल्प चुना है। उल्लेखनीय है कि पिछले सात सालों में इस वर्ष आयरन ओर का आयात सबसे कम रहा है। पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में लोह अयस्क के आयात में 172 फीसदी का उछाल आया था। जो कि वर्ष 2020 के दौरान आयात में बिल्कुल उलट रुझान नजर आया है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लोह अयस्क की कीमतें लगातार ऊंची बनी रहीं। यही कारण रहा कि ऊंची कीमतों के कारण घरेलू इस्पात निर्माताओं ने घरेलू स्तर पर उपलब्ध लोह अयस्क अधिक खरीदे तथा आयातित आपूर्तियों पर निर्भरता कम कर दी। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर8 एमएम 48750, 10 एमएम 47800, 12 एमएम 46000 रुपए। कृष्णा 8एमएम 48850, 10 एमएम 47900, 12एमएम 46100 रुपए। शर्मा 8 एमएम48200, 10 एमएम 47500, 12 एमएम45700 रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच49500, चैनल 5 से 6 इंच 50500 से51000 रुपए।