रामगंजमंडी में बढ़ी धनिये की आवक

थोक में 52 रुपए प्रति किलो बिक रहा ईगल मशीनक्लीन

जयपुर, 23 सितंबर। राजस्थान एवं मध्य प्रदेश की मंडियों में इन दिनों धनिये की दैनिक आवक अचानक दोगुनी होने के समाचार मिल रहे हैं। रामगंजमंडी में धनिये की आवक बढ़कर 12 हजार बोरी के आसपास पहुंच गई, जबकि कुछ दिन पूर्व तक पांच-छह हजार बोरी धनिया मंडी में उतर रहा था। जानकार बताते हैं किडिमांड कमजोर होने से तीन साल से धनिया उत्पादकों एवं व्यापारियों को लगातार नुकसान हो रहा है। अभी भी धनिये में लंबी तेजी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वर्तमान में धनिया बादामी कोटा अनकटिंग 40 रुपए तथा मशीनक्लीन 50रुपए प्रति किलो थोक में बिक रहा है। इसी प्रकार ईगल क्वालिटी अनकटिंग धनिया 43 रुपए तथा कटिंग 52 रुपए प्रति किलो के भाव हैं। आवक बढ़ने से धनिया करीब एक सप्ताह के दौरान दो रुपए प्रति किलो (200 रुपए प्रति क्विंटल) और सस्ता हो गया है। ब्रोकर प्रमोद मेड़तवाल ने बताया कि दिवाली के आसपास धनिये की बिजाई शुरू होती है तथा नया धनिया फरवरी-मार्च में आना प्रारंभ हो जाता है। देश भर में फिलहाल धनिये का अनुमानित स्टॉक 70 लाख बोरी के आसपास बताया जा रहा है। इसमें भी नया धनिया आने तक लगभग 35 लाख बोरी धनिया घरेलू खपत में चला जाएगा। तकरीबन इतना ही धनिया कैरीफॉरवर्ड स्टॉक में जा सकता है। इसे देखते हुए धनिये में सीमित तेजी-मंदी चलने के आसार हैं।