निर्यातकों की पूछ परख से ग्वार गम में तेजी के संकेत

जोधपुर डिलीवरी गम 8700 रुपए प्रति क्विंटल बिका

जयपुर, 21 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी के रुख को देखते हुए ग्वार गम में निर्यातकों की पूछ परख निकलने की उम्मीद है। यही कारण है कि पिछले डेढ़ सप्ताह के दौरान ग्वार गम करीब 500 रुपए महंगा हो गया है। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम के भाव यहां सोमवार को 8700 रुपए तथा ग्वार सीड 4250 से 4350 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोली जा रही थी। अतिशय कमोडिटीज के विकास पाटनी ने बताया कि एनसीडैक्स पर सटोरियों की लिवाली के चलते ग्वार व ग्वार गम में फिलहाल मंदी के आसार नहीं हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों में अब तक चीनी का उत्पादन 137 लाख टन के करीब हो चुका है। प्रताप नगर स्थित महेश ट्रेडिंग कंपनी के शुभम अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों सावों के बावजूद चीनी में डिमांड अपेक्षाकृत कमजोर बनी हुई है। लिहाजा हाजिर चीनी 25 से 30 रुपए नीचे आकर वर्तमान में 3211 से 3391 रुपए प्रति क्विंटल खर्चा अलग पर नरम बोली जा रही थी। हालांकि पिछले दिनों चीनी पर एमएसपी को लेकर होने वाली बैठक की अफवाह जोरों पर रही। मगर इसका चीनी के कारोबार एवं कीमतों पर कोई उल्लेखनीय असर नहीं पड़ा। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1231,नमस्कार 1340, सारथी 1221 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 3000, सारथी 2850 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1500 रुपए प्रति 25 किलो। मधुबाला- अजवायन180, जीरा (279) 240, मधुबाला पोस्तदाना 585, मधुबाला लौंग 675,पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला 47 रुपए प्रति किलो। मंगल खोपरा पाउडर 5000रुपए प्रति 25 किलो। पशु आहार ग्वालाडायमंड 1800, महाराजा सुपर 1810,महाराजा मोहन भोग 1760, महाराजाराजभोग 1660, आशीर्वाद गोल्ड 1800,एस्सार डेयरी स्पेशल 2000 रुपए प्रतिक्विंटल।