इंडो एग्री फूड एंड फीड इंटरनेशनल एग्जीबिशन 23 फरवरी से

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे

जयपुर, 19 फरवरी। इंडो एग्री फूड एंड फीड इंटरनेशनल एग्जीबिशन सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 23 से 25 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ एवं टैसो कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही इस प्रदर्शनी की थीम उद्दमी राजस्थान तथा निरोगी राजस्थान होगी। संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने यहां पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय कॉन्फ्रैंस के दौरान राज्य की सभी मंडियों में अवकाश रहेगा। संगोष्ठी में व्यापारी एवं उद्दमियों की समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा होगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। गुप्ता के अनुसार इस आयोजन में प्रदेश की नई उद्योग नीति तथा नई कृषि नीति को लोकप्रिय बनाने पर भी काम किया जाएगा। कॉन्फ्रैंस में राजस्थान की सभी दाल मिलों, तेल मिलों, आटा मिलों, जिनिंग फैक्ट्रियों तथा मसाला उद्योग के प्रतिनिधि बड़ी संख्यां में भाग लेंगे। फूड सेफ्टी कोर्ट भी इस एग्जिबिशन का आकर्षण का केन्द्र रहेगी।

कारोना वायरस के डर से विदेशी स्टॉल्स कैंसिल

आयोजकों ने बताया कि विदेशों से आने वाली कुछ स्टॉल्स मालिकों ने अपनी स्टॉल्स की बुकिंग कैंसिल कर दी है। चीन से आने वाले व्यापारियों को वीजा नहीं दिया गया है। वहीं कुछ अन्य देशों खासकर मलेशिया, इंडोनेशिया तथा म्यांमार के व्यापारियों ने कोरोना के भय से अपनी स्टॉल्स कैंसिल की हैं। इनकी संख्या करीब 45 बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर भारत के विभिन्न प्रांतों से अच्छी संख्या में स्टॉल्स की बुकिंग हुई है।

इस मौके पर खाद्य पदार्थ व्यापार मंडल सूरजपोल मंडी के अध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल, शुगर एंड खांडसारी एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण चितलांग्या, जयपुर दाल मिलर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल तथा दाल व दलहन के जाने माने ब्रोकर श्याम नाटाणी आदि व्यापारियों ने भी कारोबार की समस्याओं को लेकर पत्रकारों को अवगत कराया।