राज्य में दो लाख बोरी मूंगफली की दैनिक आवक

लूज में 4000 से 5200 रुपए प्रति क्विंटल बिकी

जयपुर, 13 नवंबर। राज्य की उत्पादक मंडियों में मूंगफली की दैनिक आवक बढ़कर वर्तमान में दो लाख बोरी से ज्यादा पहुंचने के समाचार हैं। जयपुर की राजधानी कृषि उपज मंडी में आज 12 हजार बोरी मूंगफली आई तथा इसके लूज भाव 4000 से 5200 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। ब्रोकर राजू विजयवर्गीय ने बताया कि जैसे-जैसे मूंगफली की आवक में इजाफा होगा, कीमतों में गिरावट के आसार बन सकते हैं। प्रदेश की बीकानेर, चौमू, बगरू, जोधपुर आदि मंडियों में मूंगफली का आवक दबाव बढ़ रहा है। इस बीच मूंगफली रिफाइंड एवं फिल्टर तेल के भावों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ। उधर गुजरात, महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश में बिनौला की आवक निरंतर बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए बिनौला खल में गिरावट का रुख आज भी जारी रहा। डिमांड नहीं होने से जयपुर मंडी में बिनौला खल के भाव 100 से 150 रुपए नीचे आकर 2700 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। ज्ञात रहे ऊंचे भावों से बिनौला खल करीब 1000 रुपए प्रति क्विंटल टूट गई है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 395 रुपए प्रति लीटर। महान 6405, श्रीसरस 6125, कृष्णा6270, धौलपुर फ्रैश 6170, गोकुल5900, बिलौना 6180, डेयरी फ्रैश6130 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पतिअशोका (15 लीटर) 945 रुपए जीएसटी पेड। सरसों तेल ज्योति किरण 1450,कबीरा 1490, नेताजी 1470, पवन1440 रुपए। सोयाबीन रिफाइंड चंबल1415, दीपज्योति 1345, पवन 1330,नेताजी 1355 रुपए प्रति 15 किलो।मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1810 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंडनेताजी 1900, कबीरा 1930 रुपए प्रति15 लीटर।