एसबीआई में एफडी पर ब्याज बढ़ी, अब ये हैं नई दरें

संशोधित नई दरें बल्क एफडी और मैच्योर हो चुकीं पुरानी एफडी के रिन्युअल पर लागू होंगी

जयपुर, 16 दिसंबर (ब्यूरो रिपोर्ट)भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एफडी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। हालांकि यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपए और इससे ज्यादा के डोमेस्टिक बल्क टर्म डिपोजिट के ब्याज पर की गई है। 2 करोड़ रुपए से कम के रिटेल टर्म डिपोजिट की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डोमेस्टिक बल्क टर्म डिपोजिट के लिए नए एफडी रेट 15 दिसंबर 2021 से प्रभावी हो गए हैं। बैंक ने एफडी रेट को 0.10 फीसदी बढ़ाया है। अब एसबीआई में इस टर्म डिपोजिट पर ब्याज दर तीन फीसदी सालाना से शुरू हो रही है। सीनियर सिटीजन के लिए यह 3.50 फीसदी सालाना से शुरू है। संशोधित नई दरें बल्क एफडी और मैच्योर हो चुकीं पुरानी एफडी के रिन्युअल पर लागू होंगी।

बेस रेट और प्राइम लैंडिंग रेट फिर बढ़े

एसबीआई ने सितंबर 2021 में बेस रेट और बैंचमार्क प्राइम लैंडिंग रेट में 0.05 फीसदी की कटौती की थी। लेकिन अब बैंक ने दोनों रेट्स को रिवाइज कर दिया है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार बेस रेट को 15 दिसंबर 2021 से रिवाइज कर 7.55 फीसदी कर दिया गया है, जो पहले 7.45 प्रतिशत थी। इसी प्रकार बैंचमार्क प्राइम लैंडिंग रेट को भी 15 दिसंबर से संशोधित कर 12.30 फीसदी कर दिया गया है। यह पहले 12.20 प्रतिशत थी।