ऊंचे भावों पर मूंगफली के निर्यात सौदों में रुकावट

प्रदेश की मंडियों में 5 लाख बोरी की दैनिक आवक

जयपुर, 11 नवंबरराज्य के उत्पादन केन्द्रों पर वर्तमान में करीब पांच लाख बोरी मूंगफली प्रतिदिन उतरने की खबरें आ रही हैं। आवक बढ़ने से मूंगफली के बीच मालों में लगभग 8 रुपए प्रति किलो निकल गए हैं। जयपुर की राजधानी कृषि उपज मंडी में मूंगफली के भाव 47 से 56 रुपए प्रति किलो थोक में बोले जा रहे हैं। राजधानी मंडी स्थित गुलाबचंद गोपीनाथ के के.जी. झालानी ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व मूंगफली 42 से 47 रुपए प्रति किलो बिक रही थी। उसी दौरान मूंगफली के निर्यात सौदे भी अच्छी मात्रा में हुए थे। मगर अब मूंगफली की कीमतें बीच के मालों में फिर से घट गई हैं। फलस्वरूप ऊंचे भावों पर निर्यात व्यापार नहीं हो रहा है। प्रदेश की जयपुर मंडी में 10 हजार बोरी, बीकानेर मंडी में 70 हजार बोरी, चौमू 12 हजार, फलौदी 10 हजार, बगरू 10 हजार, मोहनगढ़ 15 हजार तथा जोधपुर आदि मंडियों में मूंगफली की अच्छी आवक होने के समाचार हैं। मूंगफली दाना 78 रुपए बिककर वर्तमान में 72 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है।