आईपीओ, राइट इश्यू की मियाद 6 माह बढ़ी

मुंबई, 22 अप्रैल। (ब्यूरो रिपोर्ट) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने आईपीओ तथा राइट इश्यू जारी करने के लिए अनिवार्य नियामकीय अनुमति की मियाद छह महीने के लिए बढ़ा दी है। कोरोना वायरस महामारी संकट को देखते हुए सेबी ने यह फैसला हाल ही किया है। सेबी ने कहा कि जिन कंपनियों के आईपीओ या राइट इश्यू को मिली अनुमति की वैधता 1 मार्च 2020 से सितंबर 2020 के बीच समाप्त हो रही है। वह समाप्त होने की तिथि से अगले छह माह तक मान्य रहेगी। इससे कंपनियों को अपने इश्यू के लिए छह माह का अतिरिक्त समय मिल गया है।