लोहे की मांग निकली, सीमेंट के भाव गिरे

 

जयपुर, 14 अगस्त। निर्माण क्षेत्र में सरिया की डिमांड फिर से निकलने लगी है। हालांकि लोहे की कीमतों में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हुआ है। जानकारों का कहना है कि सरिया के भावों में अब नरमी थम गई है। इसे देखते हुए लोहे में लंबी मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं। बिल्डरों का कहना है कि अलबत्ता सीमेंट के भाव गिरे हैं। आर्किटैक्ट आयुष सिंघल ने बताया कि श्री सीमेंट, अल्ट्राटैक, बांगड़, अंबुजा एवं जेके सुपर आदि में पांच रुपए प्रति कट्‌टे की गिरावट दर्ज की गई है। वर्तमान में सीमेंट के भाव ब्रांड वाइज 255 से 260 रुपए प्रति कट्टे के आसपास चल रहे हैं।

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8 एमएम 46000, 10 एमएम 45400, 12 एमएम 45000, कृष्णा 8 एमएम 46200, 10 एमएम 45600, 12 एमएम 45200, शर्मा 8 एमएम 45800, 10 एमएम 45200, 12 एमएम 45000रुपए। शर्मा एंगल मोटी 42000, एंगल पतली 43000 रुपए।