ग्राहकी मंद पड़ने से 3000 रुपए प्रति टन टूटा लोहा

जयपुर, 30 जून। ग्राहकी मंद पड़ने से लोहा इस्पात मार्केट में पिछले एक सप्ताह के दौरान सरिया में करीब 3000 रुपए प्रति टन निकल गए। सरिया में यह गिरावट सभी प्रकार के साइजों में दर्ज की गई है। कामधेनु सरिया के वितरक प्रेम अग्रवाल ने बताया कि गिरते बाजार में होलसेलर भी माल मंगाना रोक देते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि बाजार और टूटेगा। उन्होंने कहा कि बारिश प्रारंभ होने से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। परिणामस्वरूप सरिया की बिक्री निरंतर घट रही है। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8-53800, 10-53200, 12-52000,कृष्णा 8-53900, 10-53300, 12-52100, शर्मा 8-53200, 10-53800, 12-52500 रुपए। शर्मा एंगल मोटी49000, एंगल पतली 50000 रुपए।