उत्पादन लागत महंगी होने के बावजूद लोहा सस्ता

रीयल एस्टेट मार्केट में उपभोक्ता मांग नगण्य

जयपुर, 21 जनवरी। लोहा इस्पात बाजार में इन दिनों भुगतान संकट के चलते सरिया, एंगल एवं चैनल में कारोबार कमजोर बना हुआ है। यही कारण है कि उत्पादन लागत महंगी होने के बावजूद लोहे की मांग घटे दामों पर भी नगण्य है। इधर राजस्थान में पिछले करीब तीन माह से आचार सहिंता एवं चुनावों के चलते सरकारी क्षेत्र में निर्माण कार्य लगभग ठप बने हुए हैं। ट्राईएंगल इंजीनियर्स प्रा. लिमिटेड के निदेशक महेश सिंघल ने बताया कि निजी क्षेत्र में भी मकानों की बिक्री कमजोर होने से सीमेंट व सरिया की डिमांड अपेक्षाकृत कमजोर बनी हुई है। केन्द्र में चुनाव होने से आने वाले दिनों में भी निर्माण कार्यों में सुधार आना मुश्किल है। सिंघल ने कहा कि जब तक रीयल एस्टेट मार्केट में वास्तविक डिमांड नहीं निकलेगी, तब तक बाजार के हालात जस के तस बने रहेंगे। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर8 एमएम 48250, 10 एमएम 47300, 12 एमएम 45500 रुपए। कामधेनु 8एमएम 48450, 10 एमएम 47500, 12एमएम 46000 रुपए। कृष्णा 8 एमएम48550, 10 एमएम 47600, 12 एमएम46200 रुपए। शर्मा 8 एमएम 48000, 10 एमएम 47000, 12 एमएम 45000रुपए। शर्मा एंगल मोटी 47500, शर्मा एंगल पतली 48500 रुपए।