स्पाँज आयरन मंदा होने से लोहे के भाव गिरे

इंगट व बिलट में 500 रुपए टन की गिरावट

जयपुर, 18 जून। बिक्री कमजोर होने तथा कच्चेमाल की कीमतें घटने से स्थानीय लोहा बाजार में सरिया दो-तीन दिन के अंतराल में करीब 500 रुपए प्रति टन टूट गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिग एवं स्पाँज आयरन में भी 500 से 700 रुपए प्रति टन निकल गए। मित्तल फैरो अलॉय के नीरज मित्तल ने बताया कि उड़ीसा, दुर्गापुर, झारखंड एवं रायगढ़ आदि क्षेत्रों से इंगट व बिलट की अच्छी मात्रा में आवक बनी हुई है। जयपुर प्लांट डिलीवरी इंगट मंगलवार को 31600 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग में व्यापार हुआ। इसी प्रकार बिलट के भाव भी इंगट के समान घटाकर बोले गए। स्पाँज आयरन 400 रुपए की गिरावट के साथ 20700 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग बेचा गया। रॉ मैटेरियल सस्ता होने तथा डिमांड कमजोर होने से कंपनियों ने सरिये के भाव घटा दिए। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड प्रीमियर 8एमएम 48000, 10 एमएम 47050, 12एमएम 45250 रुपए। कृष्णा 8 एमएम48050, 10 एमएम 47100, 12 एमएम45700 रुपए। शर्मा 8 एमएम 47500, 10 एमएम 46500, 12 एमएम 44500रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच 40000,चैनल 5 से 6 इंच 40000 से 40500रुपए।