मुजफ्फरनगर में गुड़ की आवक बढ़ी, भाव गिरे

 

जयपुर, 10 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की प्रमुख गुड़े उत्पादक मंडी मुजफ्फरनगर में इन दिनों गुड़ की आवक बढ़कर चार-पांच हजार कट्‌टे प्रतिदिन हो गई है। यही कारण है कि इसकी कीमतों में गिरावट प्रारंभ हो गई है। स्थानीय सूजरपोल मंडी में गुड़ ढ़ैया 3400 से 3650 रुपए, गोल पेडी 3300 से 3400 रुपए, लड्‌डू 3400 से 3550 रुपए, पतासी 3300 से 3400 रुपए तथा रसकट गुड़ 2600 से 2650 रुपए प्रति क्विंटल थोक में बिका। महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि आवक बढ़ने से गुड़ की सभी किस्मों में 150 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है। वर्तमान में रिटेलर्स की त्योहारी मांग निरंतर बनी हुई है। लिहाजा कीमतों में फिलहाल लंबी मंदी के आसार भी नहीं हैं। सूरजपोल मंडी में प्रतिदिन दो-तीन ट्रक गुड़ आने के समाचार हैं।