कोल्ड स्टोरों में इस साल गुड़ का स्टॉक 2 लाख कट्टे कम

मुजफ्फरनगर में अक्टूबर के पहले सप्ताह में आएगा नया गुड़ 

जयपुर, 12  जुलाई। मुजफ्फरनगर (उप्र) के कोल्ड स्टोरों में 6 जुलाई 2020 तक 9 लाख 69 हजार 826 कट्‌टे गुड़ का स्टॉक बताया गया है, जो कि गत वर्ष के मुकाबले 2 लाख 6 हजार कट्‌टे कम है। उत्तर प्रदेश की अन्य मंडियों में भी पिछले साल की तुलना में गुड़ का स्टॉक लगभग 20 फीसदी कम है। लिहाजा कहा जा सकता है कि गुड़ में लंबी मंदी के आसार नहीं हैं। सूरजपोल मंडी में महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि हालांकि वर्तमान में गुड़ की कीमतों में 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान गुड़ की अच्छी डिमांड रही है। मुजफ्फरनगर में नया गुड़ आने में अभी तीन माह की देरी है। उत्तर प्रदेश की मंडियों में नया गुड़ अक्टूबर के पहले सप्ताह में आ जाता है। उधर महाराष्ट्र में पूना लाइन में गुड़ का उत्पादन इस साल 50 फीसदी कम बताया जा रहा है। अग्रवाल ने कहा कि आगे गुड़ की तेजी-मंदी चीनी की कीमतों के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करेगी। सूरजपोल मंडी में शनिवार को गुड़ ढैया 3600 से 3750 रुपए, पतासी 3800 से 3900 रुपए, लड्‌डू 3750 से 3850 रुपए तथा गुड़ चौरसा के थोक भाव 3600 से 3700 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे थे।