जयपुर खुदरा विक्रेता संघ का सम्मेलन संपन्न

ऑनलाइन खरीदारी छोटे व्यापारियों के लिए घातक

 

जयपुर, 9 सितंबर। ऑनलाइन खरीदारी इन दिनों छोटे व्यापारियों के लिए घातक सिद्ध हो रही है। ये कहना है जयपुर खुदरा विक्रेता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता का। जनोपयोगी भवन में रविवार को खुदरा व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि लोग मोबाइल को जीवन बनाने की बजाए जीवन को मोबाइल बनाएं। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने की। संरक्षक श्याम सुंदर मामोडिया तथा  महामंत्री मनोज जांगिड़ ने भी अपने विचार रखे। कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि आप दूसरे प्रतिष्ठानों से प्रत्यक्ष रूप से खरीदारी करेंगे, तभी बाजार की रौनक लौटेगी। इस अवसर पर इंडो एडवरटाईजिंग के अंकित विजय, बाजार अपडेट डॉट कॉम के संपादक रामबाबू सिंघल, संघ के सलाहकार सुशील गुप्ता तथा आपकी आवाज चैनल के एडिटर अरूण कूलवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित सामूहिक भोज में करीब 500 खुदरा व्यापारियों ने हिस्सा लिया। फूड सेफ्टी ऑफीसर सुनील चोटवानी ने व्यापारियों को बेहतर स्वास्थ्य की जानकारी दी तथा बच्चों को फास्ट फूड से दूर रहने पर जोर दिया। कार्यक्रम स्थल पर एयू स्माल फाइनेंस बैंक एवं महाराजा साबुन ने अपने प्रॉडक्ट्स की जानकारी दी।