कामधेनु स्टील की राज्य स्तरीय चैनल पार्टनर्स मीट

 

जयपुर, 17 सितंबर। कामधेनु स्टील कीचैनल पार्टनर्स मीट यहां रविवार कोआयोजित हुई। इसमें राजस्थान से आए करीब 300 डीलर्स ने हिस्सा लिया।डायरेक्टर सुनील अग्रवाल ने डीलर्स कीहौसला आफजाई की तथा कहा कि हमसभी को प्रॉडक्ट ऑफ क्वालिटी पर ध्यानदेना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य मेंकंपनी की चौथी यूनिट शीघ्र प्रारंभ होजाएगी। जयपुर के वितरक गणपति इन्फ्रास्टील के प्रेम अग्रवाल ने बताया कि 21साल पहले राजस्थान से कामधेनु सरियाकी शुरुआत हुई थी, जो कि अब निरंतरप्रगति की ओर अग्रसर है। इस मौके परके-2 सरिया एवं कामधेनु सरिया का अधिक बिजनेस करने वाले डीलरों कोसम्मानित किया गया। अमरप्रताप स्टीलके गुरुमुख सिंह, कामधेनु सरिया केएजीएम राजीव माथुर एवं अन्य अतिथियोंने पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर परइशिता ए. जैन द्वारा डिजायन की हुईरॉयल अफेयर्स डायमंड ज्वैलरी की स्टॉललगाई गई। निदेशक सुनील अग्रवाल ने कहा कि बिजनेस के लिहाज से आगे आने वाला समय तेजी से बदल रहा है। उन्होंने कहा कि अब प्रॉडक्ट नहीं विजन बिकता है। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।