कच्चा नारियल तेज होने से खोपरा पाउडर महंगा

4365 रुपए प्रति क्विंटल बिकी सरसों कंडीशन

जयपुर, 30 जुलाई। रक्षाबंधन की डिमांड के चलते इन दिनों कच्चे  नारियल के भाव तेज बोले जा रहे हैं। समर्थन पाकर खोपरा पाउडर के भाव भी उछल गए हैं। किराना-मेवा बाजार में मंगल खोपरा पाउडर के भाव दो सप्ताह के अंतराल में 300 रुपए की तेजी लेकर वर्तमान में 5000 रुपए प्रति 25 किलो के आसपास पहुंच गए हैं। दीनानाथ की गली स्थित वरुण एंटरप्राईजेज के रवि अग्रवाल ने बताया कि त्योहारी मांग निकलने से खोपरा पाउडर में और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। दीपा ब्रांड गोला पांच रुपए बढ़कर 215 रुपए प्रति किलो बेचा गया। बेबी ब्रांड केसर के भाव 117 रुपए प्रति ग्राम बोले गए। इस बीच देशी घी में उपभोक्ता मांग का अभाव होने से डेयरी उत्पाद बाजार में अभी सन्नाटा पसरा हुआ है। हाजिर में तेलों की मांग निकलने से सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 15 रुपए उछलकर 4365 रुपए प्रति क्विंटल बिक गई। गुड़ के भाव पूर्व स्तर पर स्थिर रहे, जबकि हाजिर चीनी 25 रुपए उछलकर 3351 से 3450 रुपए प्रति क्विंटल खर्चा अलग बेची जा रही थी। कारोबारी आयुष अग्रवाल के अनुसार बूरा 3700 रुपए, मिसरी 4400 रुपए तथा मखाने के थोक भाव 3500 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बने हुए थे।