किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केटे

 

केरल में नई कालीमिर्च की आवक शुरू

छोटी इलायची में 250 रुपए की गिरावट

जयपुर, 25 जनवरी। ग्राहकी कमजोर होने से किराना जिंसों में एक बार फिर मंदी का रुख देखा जा रहा है। कोच्चि में नई कालीमिर्च की आवक शुरू हो गई है। कोच्चि के नीलामी केन्द्रों पर नई कालीमिर्च का भाव 315 रुपए प्रति किलो बोला जा रहा है। हालांकि इसमें नमी बताई जा रही है। जयपुर मंडी में कालीमिर्च 350 से 400 रुपए प्रति किलो थोक में बेची जा रही है। इसी प्रकार मांग घटने से छोटी इलायची में 250 रुपए निकल गए हैं। गायत्री इलायची के भाव जयपुर मंडी में 3750 रुपए प्रति किलो रह गए हैं। डिमांड घटने से ओमशक्ति खोपरा पाउडर 150 रुपए की गिरावट के साथ 4700 रुपए प्रति 25 किलो बिक गया। श्रीरामदूत ट्रेडिंग कंपनी के राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि किशमिश, लौंग एवं अमेरिकन बादाम गिरी में कोई उल्लेखनीय उतार चढ़ाव नहीं आया है। अलबत्ता केसर जरूर सस्ती बनी हुई है। स्थानीय ड्राई फ्रूट मार्केट में केसर के भाव 108 से 110 रुपए प्रति ग्राम बोले जा रहे हैं। उधर केरल में कालीमिर्च की नई फसल का श्रीगणेश दो सप्ताह पूर्व हो गया है, लेकिन अभी माल का प्रैशर नहीं बना है। व्यापारिक अनुमानों के अनुसार केरल में इस बार कालीमिर्च की नई फसल पिछले साल के अनुरूप ही रहने की संभावना है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय कालीमिर्च के भाव एक माह से 2.86 डॉलर प्रति किलो पर स्थिर बने हुए हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) नमस्कार 1370,सारथी 1340 रुपए जीएसटी पेड। बेसन(50 किलो) सारथी 2900 रुपए। अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। खोपरा बुरादा ओमशक्ति (वीवी इंड.) 4700 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले- हल्दी 160, मिर्च 190,धनिया 160 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 190, मधुबाला पोस्तदाना1175, मधुबाला लौंग 575, पोहा लाल गणेश 44, मधुबाला 43 रुपए प्रति किलो।