लालमिर्च की प्रमुख मंडी गुंटूर, वरंगल 10 दिन के लिए बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रशासन का फैसला

जयपुर, 12 जुलाई। घरेलू मांग कमजोर होने से लालमिर्च की कीमतों में इन दिनों फिर से गिरावट शुरू हो गई है। बढ़िया क्वालिटी वाली गुंटूर तेजा मिर्च पिछले दो-तीन माह पूर्व ऊंचे में 180 रुपए प्रति किलो तक बिक चुकी थी। मगर उसके भाव अब धीरे-धीरे घटकर वर्तमान में नीचे आ गए हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी में तेजा मिर्च घटकर 140 से 150 रुपए प्रति किलो बिकने लगी है। पिछले दिनों सभी किस्म की लालमिर्च के भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। कारोबारी लक्ष्मीनारायण डंगायच ने बताया कि चीन भारतीय लालमिर्च का प्रमुख खरीदार रहा है। हालांकि इन दिनों उसके आयात में कमी आई है। बंग्लादेश एवं श्रीलंका को लालमिर्च का लगातार निर्यात हो रहा है। उधर आंध्र प्रदेश में लालमिर्च की बिजाई शुरू हो गई है, जो अगस्त तक चलेगी। डंगायच ने बताया कि जयपुर की राजधानी मंडी में गुंटूर पत्ता मिर्च 80 से 90 रुपए, टीएसटी 135 से 140 रुपए तथा सुपर टैन मिर्च 105 से 111 रुपए प्रति किलो थोक में बिक रही है। इस बीच मध्य प्रदेश की नई मिर्च अक्टूबर के पहले सप्ताह में आने के समाचार हैं। उधर कोरोना वायरस के बढ़ते फैलाव के कारण प्रशासन ने आंध्र प्रदेश की गुंटूर एवं वरंगल मंडी 13 जुलाई से 22 जुलाई तक बंद कर दी है। इस दौरान मंडी में कोई कारोबार नहीं होगा। जानकारों के अनुसार मिर्च की तेजी-मंदी अब मौसम पर निर्भर करेगी।