आटा, मैदा व सूजी की ग्राहकी नगण्य

मिलों में लगातार बढ़ रहा स्टॉक

जयपुर, 28 दिसंबर। आटा, मैदा व सूजी में इन दिनों ग्राहकी नगण्य बनी हुई है। इसे देखते हुए मिलों में गेहूं उत्पादों का स्टॉक निरंतर बढ़ता जा रहा है। मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 2150 रुपए प्रति क्विंटल पर आज भी स्थिर रहा। कारोबारी मुकुल मित्तल ने बताया कि आटा मिलों के लिए अधिकांश आपूर्ति एफसीआई के गेहूं से हो रही है। बाजार में लोकल मैदा, सूजी की ग्राहकी कमजोर है, जबकि बाहर के आटा, मैदा व सूजी सस्ते होने से ज्यादा बिक रहे हैं। चने की कीमतें गिरने से चना दाल व बेसन में भी गिरावट दर्ज की गई। कमजोर लिवाली से चीनी के भाव 3100 से 3250 रुपए प्रति क्विंटल पर नरमी लिए हुए थे। गुड़ की सभी किस्मों में स्थिरता का रुख देखा गया। कच्चा नारियल महंगा होने से मंगल खोपरा पाउडर के भाव 400 रुपए उछलकर 4800 रुपए प्रति 25 किलो पर जा पहुंचे। लाल तिल्ली एवं सफेद तिल्ली में नरमी रही। इनके भाव क्रमश: 80 रुपए एवं 130 रुपए प्रति किलो थोक में बोले गए। बूरा, मिसरी व मखाने में गिरावट दर्ज की गई। कारोबारी आयुष अग्रवाल ने बताया कि चीनी सस्ती होने से मिसरी व मखाने में मंदी को बल मिला है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1231,नमस्कार 1340, सारथी 1221 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 3000, सारथी 2850 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1500 रुपए प्रति 25 किलो। मधुबाला- अजवायन180, जीरा (279) 240, मधुबाला पोस्तदाना 585, मधुबाला लौंग 675,पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला 47 रुपए प्रति किलो। मंगल खोपरा पाउडर 4800रुपए प्रति 25 किलो। पशु आहार ग्वालाडायमंड 1800, महाराजा सुपर 1810,महाराजा मोहन भोग 1760, महाराजाराजभोग 1660, आशीर्वाद गोल्ड 1800,एस्सार डेयरी स्पेशल 2000 रुपए प्रतिक्विंटल।