कॉटनसीड केक के भाव बढ़ने से मक्का खल में उछाल

कॉर्न रिफाइंड ऑयल भी महंगा

जयपुर, 30 जुलाई। बिनौला खल की कीमतें बढ़ने से देश की विभिन्न मंडियों में इन दिनों मक्का खल की डिमांड तेजी से बढ़ी है। एक सप्ताह के अंतराल में ही मक्का खल के भाव 150 रुपए उछल गए हैं। अलवर एक्स प्लांट मक्का खल के भाव वर्तमान में 3050 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि बाजार में स्टॉक की कमी और डिमांड जारी रहने से बिनौला खल 3475 से 3525 रुपए प्रति क्विंटल बिकने लगी है। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि मक्का में भी इन दिनों अच्छी तेजी बनी हुई है। जयपुर में मक्का के भाव 2175 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। डेढ़ सप्ताह के दौरान इसमें 75 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई है। मक्का तेज होने से कॉर्न रिफाइंड ऑयल के भाव बढ़कर 80 से 82 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

ग्वाला डायमंड 2150, महाराजा सुपर2250, महाराजा मोहनभोग 2200,महाराजा राजभोग 2100, आशीर्वादगोल्ड 2050, एस्सार मिल्क स्पेशल2200, मक्का खल अलवर एक्स प्लांट 3050, बिनौला खल जयपुर 3475 से 3525 रुपए प्रति क्विंटल।