बजट में सरसों से मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण सैस घटाया

राजस्थान ऑयल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने जताया आभार

जयपुर, 24 फरवरी। राज्य बजट में सरसों पर से मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण सैस कम किए जाने पर राजस्थान ऑयल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सचिव लक्ष्मीनारायण गोयल, संयुक्त सचिव डी.डी. जैन तथा प्रवक्ता मनोज मुरारका ने कहा कि सरकार ने आढ़त में भी कमी करके प्रदेश के तेल उद्योग को बूस्ट अप करने का सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि बजट में सरसों पर टैक्स घटाए जाने से राजस्थान की सरसों अब राज्य से बाहर नहीं जावेगी तथा सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा किसानों को उनकी उपज का ऊंचा दाम मिलेगा। गौरतलब है कि अभी तक सरसों पर 1 फीसदी मंडी शुल्क तथा 1 प्रतिशत किसान कल्याण सैस लागू था, जिसे बजट में घटाकर क्रमश: 0.75 फीसदी एवं 0.50 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी प्रकार सरकार ने आढ़त 2.25 फीसदी से घटाकर 1.75 प्रतिशत कर दी है।