ऑनलाइन गणित सीखने के लिए लोकप्रिय हो रहा मैटिफिक

मुंबई, 16 अप्रैल। (ब्यूरो रिपोर्ट) प्राइमरी से छठी कक्षा तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन गणित सीखने का रिसोर्स मैटिफ़िक ने भारत में तेजी से विकसित हो रहे एड-टेक मार्केट में प्रवेश किया है। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान मैटिफ़िक द्वारा उठाया हुआ यह कदम बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गणित सीखने और सिखाने में आने वाली अलग-अलग कठिनाइयों को दूर करने के लिए मैटिफ़िक ने यह सुविधा किफायती कीमतों में मुहैया कराई है। मैटिफ़िक गैलेक्सी को गणित के विशेषज्ञों द्वारा खास ऐसे पेरेंट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अपने बच्चों के पाठ्यक्रम के अनुकूल नवीनतम सोल्यूशंस चाहते हैं।

मैटिफ़िक गैलेक्सी में सैकड़ों दिलचस्प मैथ्स एक्टिविटीज हैं, जो आईसीएसई तथा सीबीएसई बोर्ड्स के पाठ्यक्रमों के अनुकूल हैं। लॉकडाउन अवधि समाप्त होने तक औपचारिक होम-स्कूलिंग के लिए और बच्चों के भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से यह सुविधा मुहैया कराना मैटिफ़िक के होम प्रोडक्ट का उद्देश्य है। इस ऐप में सैकड़ों मजेदार मैथ्स गेम्स हैं, जिनमें किंडरगार्टन से छठी कक्षा तक की गणितीय कुशलताओं को शामिल किया गया हैं।  मैटिफ़िक इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट विभा महाजन के अनुसार  मैटिफ़िक दुनिया के 45 से भी ज्यादा देशों में 26 भाषाओं में उपलब्ध है। गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध मैटिफ़िक गैलेक्सी प्रोग्राम को डेस्कटॉप, टैबलेट्स और मोबाईल डिवाइसेस पर चलाया जा सकता है।