मेडिकल रिकार्ड्स को सुरक्षित रखता है मेरापेशेंट ऐप

हैल्थ केयर इंडस्ट्री में एक अनूठी और शानदार पहल

जयपुर, 30 मई। जयपुर आधारित मेरापेशेंट ऐप केमिस्ट्स एवं डायग्नोस्टिक्स केन्द्रों के लिए एक एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म है, जहां कस्टमर्सअपने दवा का पर्चा अपलोड करके मेडिसन और टेस्टों के लिए किफायती मूल्य पर बेहतर सेवा प्राप्त कर सकते हैं।मेरापेशेंट ऐप पर अपलोड किया गया पर्चा ऐप के मेडिकल रिकार्ड कालम में सेव हो जाता है, जिसे किसी भी वक्त उपयोग में लिया जा सकता है। ऐप के फाउंडर मनीष मेहता बताते हैं कि ग्रामीण इलाके के रोगियों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं पाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। डाक्टर का पर्चा, जांच रिपोर्ट के गुम हो जाने पर दुबारा डाक्टर को दिखाना आदि से खर्चा बढ़ जाता है। वहीं दूसरी ओर ऐप के माध्यम से छूट भी प्राप्त होती है। चार्टर्ड अकाउंटेन्ट मनीष मेहता द्वारा शुरू किया गया यह ऐप हैल्थ केयर इंडस्ट्री में एक अनूठी और शानदार पहल है। मेरापेशेंट ऐप में दिए गए क्रांतिकारी पैनिट बटन की सहायता से उपयोगकर्ता को इमरजेंसी या मुश्किल हालात से उबरने में सहायता मिलती है।