मिलन पावर के इलेक्ट्रिक एसेसरीज की लॉन्चिग

जयपुर, 3 अक्टूबर। मिलन पावर केबल एवं वायर के अग्रणी निर्माता अग्रवाल इलेक्ट्रोपावर प्राइवेट लिमिटेड ने स्विच, शॉकेट, होल्डर एवं अन्य इलेक्ट्रिक एसेसरीज की रविवार को यहां लॉन्चिग की। कंपनी के डायरेक्टर अशोक कुमार अग्रवाल एवं अखिल अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल इलेक्ट्रोपावर के देश भर में फिलहाल 700 डीलर्स का नेटवर्क है। लॉन्चिग के अवसर पर आयोजित डीलर्स मीट में राजस्थान बिजली व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष लल्लूलाल अग्रवाल, सीतापुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजीव गुप्ता एवं उद्दमी डी.के. शर्मा अतिथि के रूप में मौजूद थे। निदेशक अशोक अग्रवाल ने कहा कि कंपनी का मार्केटिंग नेटवर्क राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र में फैला हुआ है। कंपनी का लक्ष्य वर्ष 2022 तक डीलर नेटवर्क को बढ़ाकर 1500 डीलर बनाने का है। सम्मेलन में राजस्थान एवं बाहर से आए हुए करीब 300 डीलरों ने हिस्सा लिया। आईएसओ 9001-2000 सर्टिफाइड यह कंपनी वर्तमान में पीवीसी इन्सूलेटेड केबल्स, मल्टीकोर केबल, एमसीबी, कन्ड्यूट पाइप,  केपेसिटर एवं अन्य इलेक्ट्रिक एसेसरीज का निर्माण कर रही है।