मिल डिलीवरी चना 150 रुपए प्रति क्विंटल महंगा

जयपुर मंडी में 5175 रुपए बिका, और तेजी के आसार

जयपुर, 6 जनवरीनीचे भावों पर चने की बिकवाली में रुकावट के चलते इसकी कीमतों में एक सप्ताह के दौरान करीब 150 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूती दर्ज की गई है। जयपुर मंडी में शुक्रवार को मिल डिलीवरी चना 5175 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। इसमें अभी और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। वैसे भी प्रदेश की कच्ची मंडियों में चने की आपूर्ति घट गई है। इसके अलावा सरकारी एजेंसियों का चना भी महंगा पड़ रहा है। जानकारों का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो लॉरेंस रोड दिल्ली में चना शीघ्र ही 5500 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक सकता है। जयपुर दाल मिलर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि इस बार सीजन पर आई तेजी ने कारोबारियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश आदि उत्पादक मंडियों में चने की बिजाई लगभग समाप्त हो चुकी है। उत्पादक क्षेत्रों से बिजाई का फीडबैक औसतन 30 फीसदी कम आ रहा है। हालांकि बिजाई के रकबे के आंकड़ों में और बदलाव आता रहेगा। इस सबके बावजूद सरकारी एजेंसियों के चने की क्वालिटी हल्की आने लगी है। जानकारों का कहना है कि 5150 रुपए प्रति क्विंटल का चना खरीदकर 5650 रुपए प्रति क्विंटल मिल के गेट पर पड़ रहा है। जबकि वही दाल 5600 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास पड़ रही है। यही कारण है कि दाल के पड़ते को देखते हुए वर्तमान में चना 5300 रुपए प्रति क्विंटल होना चाहिए था। उधर मध्य प्रदेश से देशी चना आना लगभग बंद हो गया है। रायपुर लाइन में भी चने के भाव ऊंचे बोले जा रहे हैं। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए चने में जल्दी ही 200 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूती और आ सकती है।