बाजरा : प्रदेश की मंडियों में 75 हजार बोरी की प्रतिदिन आवक

पंजाब डिलीवरी कैटलफीड क्वालिटी 1550 रुपए प्रति क्विंटल में हो रहा व्यापार

जयपुर, 7 अक्टूबर। राजस्थान की मंडियों में करीब 75 हजार बोरी नया बाजरा प्रतिदिन आने के समाचार हैं। मोली बरवाला (पंजाब) डिलीवरी बाजरा कैटलफीड क्वालिटी वर्तमान में 1550 रुपए प्रति क्विंटल में व्यापार हो रहा है। बाजरे में फिलहाल 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों निरंतर बारिश पड़ने से अधिकांश बाजरा दागी हो गया है। राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा स्थित गार्गी ट्रेडिंग कंपनी के सत्येन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस बार बाजरे का उत्पादन कम होने से इसके भाव तेज बने रहेंगे। हरियाणा में भी नया बाजरा आने लगा है। हरियाणा के लाडवा, रोहतक, जींद तथा रेवाड़ी आदि सभी मंडियों में करीब 40 हजार बोरी बाजरा प्रतिदिन उतर रहा है। उधर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मेरठ लाइन में बाजरे की फसल पकने वाली है। उत्तर प्रदेश के ही एटा तथा मैनपुरी लाइन में इस माह के अंत तक नया बाजरा आ जाएगा। इस बीच हरियाणा से मिली जानकारी के अनुसार वहां पर एक अक्टूबर से 600 रुपए प्रति क्विंटल की भावांतर योजना में किसानों को लाभ दिया जा सकता है। सरकार द्वारा किसानों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया है। लगभग तीन लाख किसानों ने पोर्टल पर बाजरे की बिक्री हेतु रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है। हालांकि वर्तमान में बाजरे का एमएसपी 2250 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। इस स्थिति में हरियाणा सरकार बाजरे का स्टॉक किए बिना किसानों को 600 रुपए प्रति क्विंटल का लाभ देगी।