मानसून पर निर्भर सोयाबीन की तेजी-मंदी

दो सप्ताह में 125 रुपए प्रति क्विंटल टूटा

जयपुर, 11 जून। बारिश से पहले सोयाबीन के भावों में और मंदी के आसार नहीं हैं। गौरतलब है कि कोटा प्लांट डिलीवरी सोयाबीन दो सप्ताह के अंतराल में 125 रुपए टूट गया है। वर्तमान में इसके भाव 3775 से 3800 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। जानकारों का कहना है कि मानसून समय पर आया तथा बेहतर रहा तो सोयाबीन की कीमतें टूट सकती हैं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो सोयाबीन महंगा भी हो सकता है। यानी वर्तमान में सोयाबीन की तेजी-मंदी मानसून की स्थिति पर निर्भर करेगी। गोयल प्रोटीन्स के निदेशक दिनेश गोयल कहते हैं कि बारिस समय पर आई तो जुलाई के पहले सप्ताह से सोयाबीन की बिजाई प्रारंभ हो जाएगी। पिछले साल देश में कारब 105 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ था।

उधर अमेरिका और चीन के बीच चल रहे कारोबारी युद्ध का जल्द ही कोई हल नहीं निकलने की संभावना से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोयाबीन के भावों में दबाव बना हुआ है। इसी प्रकार अर्जेंटीना में सोयाबीन का उत्पादन बढ़कर 5.93 करोड़ टन होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। इसके अलावा ब्राजील में सोया उत्पादन पूर्व में लगाए गए अनुमानों की अपेक्षा पैदावार अधिक होने की संभावना बताई जा रही है। जानकारों के मुताबिक अमेरिका से चीन का सोयाबीन आयात घटा है। इसके फलस्वरूप अमेरिका में सोयाबीन का स्टॉक बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई है। कोटा में प्रमुख कारोबारी विशाल गर्ग ने बताया कि समय पर अच्छी बारिस आने, उत्पादन बढ़ने और एक्सपोर्ट में कमी आने की आशंका के चलते सोयाबीन की कीमतों में मंदी के संकेत प्रबल हैं। जयपुर मंडी में मंगलवार को सरसों सीड में 25 रुपए और निकल गए। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4050 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। एगमार्क सरसों तेल में भी नरमी का रुख बताया गया। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 90 रुपए प्रति लीटर। महान 6150, श्रीसरस 5550, कृष्णा6000, गोकुल 5550, इंडाना 5500,बिलौना 5510, डेयरी फ्रैश 5490, बाबा(काऊ) 5550, बाबा (बफेलो) 5400रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति अशोका(15 लीटर) 850 रुपए। सरसों तेलज्योति किरण 1400, कबीरा 1450,नेताजी 1430, पवन 1390 रुपए।सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1360,दीपज्योति 1320, पवन 1330, नेताजी1330 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1790 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड नेताजी1950, कबीरा 1960 रुपए प्रति 15लीटर।