एमएसपी से 1800 रुपए प्रति क्विंटल नीचे बिक रहा मूंग

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड विभाग ने किया व्यापारिक समस्याओं का समाधान

जयपुर, 28 जुलाई। केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाकर 6975 रुपए प्रति क्विंटल किया था।  मगर बाजार में मूंग का भाव 5150 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास ही बना हुआ है। यानी फिलहाल मूंग एमएसपी से करीब 1800 रुपए प्रति क्विंटल नीचे बिक रहा है। मध्य प्रदेश के जयपुर डिलीवरी मूंग के भाव तो 4850 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। त्रिवेणी ब्रोकर्स के कैलाश शर्मा ने बताया कि राजस्थान का नया मूंग सितंबर माह में आ जाएगा। इस बार मूंग की पैदावार भी बेहतर बताई जा रही है। दूसरी ओर चौला नीचे भावों से 500 रुपए उछलकर 4400 रुपए तथा चौला मोगर 5600 रुपए प्रति क्विंटल बिकने के समाचार हैं। इस बीच फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट (एफएसएसएआई) विभाग ने व्यापारियों एवं उद्योग की समस्याओं का हाल ही समाधान निकाला  है। इसके तहत फूड सेफ्टी के उलझे हुए मुकदमों का निस्तारण आसान हो जाएगा। कबीरा एगमार्क सरसों तेल के निर्माता डा. मनोज मुरारका ने बताया कि एफएसएसएआई का यह फैसला एतिहासिक कदम है। मुरारका ने कहा कि निर्माता से होने वाली छोटी-छोटी गल्तियां, जिससे मुख्य उत्पाद की गुणवत्ता पर तो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उन गल्तियों के मिस ब्रांड की श्रेणी में आ जाने के कारण निर्माता को बडी भारी न्यायिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था एवं भारी जुर्माना चुकाना पड़ता था। अब विभाग द्वारा अभी तक के सभी मामले जिसमें लेबलिंग की छोटी गल्तियां भी शामिल हैं, उन मामलों को सेक्सन 32 फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 के अंतर्गत सुधार बाबत नोटिस दिया जाएगा। जिससे सरकार के अनावश्यक खर्च में भी बचत होगी। मुरारका ने विभाग से सरसों तेल के मानकों को भी तर्कसंगत किए जाने का अनुरोध किया है।