एमएसपी से काफी ऊंचा बिक रहा मूंग

देश में ग्रीष्मकालीन मूंग की बंपर पैदावार

जयपुर, 19 मई। बिकवाली दबाव के चलते मूंग व इसकी दाल में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग की बंपर पैदावार होने से भी मंदी का रुख बना हुआ है। ध्यान रहे लॉकडाउन प्रारंभ होने के साथ ही साबुत मूंग के भाव 90 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए थे। वर्तमान में मध्य प्रदेश का मूंग 73 रुपए प्रति किलो बिकने लगा है। हालांकि राजस्थान में इन दिनों नेफैड का मूंग बाजार में आ रहा है। इसके भाव 77 रुपए प्रति किलो के आसपास चल रहे हैं। त्रिवेणी ब्रोकर्स के बजरंगलाल ने बताया कि वर्तमान में मूंग न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी ऊंचा बिक रहा है। मूंग का एमएसपी 69 रुपए किलो के आसपास है। जयपुर मंडी में मंगलवार को मूंग मोगर 104 रुपए तथा मूंग छिलका दाल 98 रुपए प्रति किलो थोक में बेची जा रही थी। हालांकि राजस्थान एवं आसपास के राज्यों में कई मंडियां फिलहाल बंद हैं, लिहाजा मूंग की डिमांड भी कमजोर है। साबुत उड़द 60 रुपए, उड़द मोगर 85 से 98 रुपए तथा उड़द छिलका दाल के भाव 80 से 90 रुपए प्रति किलो होलसेल में बोले जा रहे हैं। अरहर दाल 80 से 85 रुपए किलो पर आसानी से उपलब्ध है।