कृषि कल्याण शुल्क आधा किए जाने पर मोपा ने आभार जताया

जयपुर, 22 मई। मस्टर्ड ऑयल प्रॉडयूशर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (मोपा) ने कृषक कल्याण शुल्क दो से घटाकर एक फीसदी किए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है। साथ ही कहा है कि तिलहनों पर चूंकि पहले से ही एक फीसदी मंडी शुल्क लागू है, अत: कृषि कल्याण फीस को बिल्कुल समाप्त कर देते तो राजस्थान के तेल उद्योग एवं किसानों को बड़ी राहत मिलती तथा प्रदेश् का तेल उद्योग और आगे बढ़ता। अध्यक्ष बाबूलाल डाटा एवं मंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने राज्य मंत्री डा. सुभाष गर्ग का भी आभार जताया है कि इन्होंने लगातार इस विषय पर सरकार से संपर्क बनाए रखा तथा उचित निर्णय कराए जाने में योगदान दिया। गौरतलब है कि सरसों राजस्थान की प्रमुख फसल है। अकेले राजस्थान में प्रति वर्ष करीब 35 लाख टन सरसों का उत्पादन होता है। डाटा ने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की राज्य सरकारों द्वारा तेल उद्योग को किसान से सीधे तिलहन खरीदने पर मंडी टैक्स से मुक्त कर दिया है। ऐसी व्यवस्था राजस्थान सरकार द्वारा भी की जानी चाहिए।