मोपा अध्यक्ष बाबूलाल डाटा ने पीएम मोदी को दी बधाई

जयपुर, 23 मई। स्टॉकिस्टों की लिवाली से इन दिनों सरसों सीड में एक बार फिर से तेजी का रुख बना है। एक सप्ताह के दौरान सरसों लगभग 300 रुपए महंगी हो चुकी है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन गुरुवार को 25 रुपए और और उछलकर 4100  रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिक गई। इस बीच भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर मस्टर्ड ऑयल प्रॉड्यूशर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (मोपा) के अध्यक्ष बाबूलाल डाटा एवं संयुक्त सचिव अनिल चतर ने मोदी को बधाई दी है। डाटा ने कहा कि पीएम मोदी के दूरदर्शी और पार्टी प्रमुख अमित शाह के गतिशील नेतृत्व का ही नतीजा है जिसने बीजेपी को इतनी बड़ी जीत दिलाई। चतर ने कहा कि भारत के लोगों ने एक बार फिर से मोदी की लीडरशिप में भरोसा जताया है।