सरसों 125 रुपए टूटी, देशी घी महंगा

जयपुर, 12 जनवरी। ऊंचे भावों पर उपभोक्ता मांग कमजोर पड़ने से सरसों एवं सरसों तेल में गिरावट का रुख शुरू हो गया है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन मंगलवार को 125 रुपए टूट गई। इसके भाव यहां 6475 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। एगमार्क सरसों तेल भी 15 से 20 रुपए प्रति टिन सस्ता हो गया। दूसरी ओर ब्रांडेड घी में अच्छी तेजी दर्ज की गई है। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित आर. मूलचंद के रामनिवास मूंदड़ा ने बताया कि डेयरियों को मिलने वाले दूध की दरों में मजबूती आने तथा ग्राहकी निकलने से एक सप्ताह के दौरान देशी घी 200 रुपए प्रति 15 किलो टिन उछल गया है। देशरत्न घी के भाव 5400 रुपए प्रति टिन पर जा पहुंचे। महान घी में भी अच्छी तेजी दर्ज की गई तथा भाव 6225 रुपए प्रति टिन पर मजबूत बोले गए।