सरसों की दैनिक आवक बढ़ी, 5850 रुपए बिकी कंडीशन

जयपुर, 1 मार्च देश की उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बढ़कर सोमवार को करीब पौने छह लाख बोरी पहुंच गई है। यही कारण है कि सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन में आज 200 रुपए निकल गए। जयपुर मंडी में इसके भाव 5850 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। इस बीच जैतपुरा स्थित मणिशंकर ऑयल्स प्राइवेट लिमिटेड ने कबीरा ब्रांड पीली सरसों का तेल बिक्री के लिए जारी किया है। एमडी डा. मनोज मुरारका ने बताया कि कबीरा पीली सरसों का तेल फैक्ट्री रेट पर लेने के लिए आजीवन सदस्यता दी जा रही है, जो कि बिल्कुल निशुल्क है। कंपनी लाइफ मेंबर बनने पर 390 रुपए मूल्य की चांदी की फ्रेम भी फ्री में दे रही है। उन्होंने कहा कि ओमेगा 3 एवं ओमेगा 6 से भरपूर यह तेल मोटापा घटाने में भी लाभदायक है। कंपनी के अन्य उत्पादों में कच्ची घाणी मूंगफली तेल एवं तिल्ली तेल मुख्य हैं।