एनसीडैक्स पर बिकवाली से सरसों 50 रुपए टूटी

सोयाबीन रिफाइंड तेल में भी 15 रुपए की गिरावट

जयपुर, 17 सितंबर। एनसीडैक्स पर बिकवाली दबाव के चलते स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सरसों सीड 50 रुपए टूट गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव सोमवार को यहां 4350 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। समर्थन पाकर एगमार्क सरसों तेल भी 10 रुपए प्रति टिन सस्ता बिका। सोयाबीन की नई फसल आने से सोयाबीन रिफाइंड तेलों में मंदी का दौर शुरू हो गया है। यही कारण है कि चंबल सोया तेल 15 रुपए नीचे आकर 1325 रुपए प्रति टिन पर आ थमा। सरसों खल टूटने से भी सरसों सीड में गिरावट को बल मिला। सरसों खल प्लांट के भाव यहां 1950 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। इस बीच श्री हरि एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अशोका प्रीमियम ब्रांड सोया रिफाइंड एवं जी.एन. रिफाइंड, कच्ची घाणी मस्टर्ड ऑयल एवं राइसब्रान ऑयल को मार्केट में अच्छा रेस्पाँस मिला है। कंपनी के जीएम सेल्स एंड मार्केटिंग शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गुणवत्ता के मामले में कोई समझौता नहीं किया गया है।