सोया रिफाइंड महंगा होने से सरसों तेल में मंदी नहीं

देश में मस्टर्ड सीड की आवक घटकर 4.50 लाख बोरी

जयपुर, 1 अप्रैलदेश भर की मंडियों में इन दिनों सरसों सीड की आवक बढ़कर 10 लाख बोरी प्रतिदिन से ऊपर पहुंच गई है। मगर मार्च क्लोजिंग के कारण मंडियों में सरसों की आवक घटकर गुरुवार को करीब 4.50 लाख बोरी के आसपास रह गई है। यही कारण है कि सरसों की कीमतें घटने की बजाए फिर से उछलने लगी हैं। जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन आज 50 रुपए की मजबूती लेकर 5850 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गई है। एगमार्क सरसों तेल के भाव भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पवन ब्रांड सरसों तेल एवं सोयाबीन रिफाइंड के निर्माता तिरूपति उद्योग के डायरेक्टर आयुष कांकरिया ने बताया कि विदेशों में सोयाबीन तेल महंगा होने से सरसों तेल की कीमतों में फिलहाल अपेक्षित गिरावट नहीं आ सकी है। तिरुपति उद्योग खाने के तेलों के अलावा पवन ब्रांड मसाले तथा पोहे का विपणन भी कर रही है। कंपनी 200 मिली. से लेकर 15 किलो तक की पूरी रेंज में खाद्य तेल उपलब्ध करवा रही है।